Top Story

कश्मीर से लेकर लॉकडाउन तक- दिग्विजय ने हर मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा, 'तालिबानी दिमाग' को लेकर शिवराज पर किया पलटवार

निवाड़ी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के निवाड़ी आए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले किए। दिग्विजय ने कश्मीर समस्या से लेकर महंगाई और लॉकडाउन तक- हर मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नहीं बख्शा और कहा कि बुंदेलखंड की समस्याओं के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बीमार होने के चलते बुंदेलखंड नहीं आए। दिग्विजय पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर और कांग्रेस के जिला महामंत्री रहे एडवोकेट राजेन्द्र शेखर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने और परिवार के लोगों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कश्मीर समस्या को लेकर अपना पक्ष रखा। गुरुवार को कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी फैसला पहले लेते हैं, सोचते बाद में हैं। उन्होंने कहा कि पीएम को सर्वदलीय बैठक जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से पहले बुलानी चाहिए थी। दिग्विजय ने कश्मीर मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का नाम लेकर भी मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अटलजी का नजरिया एकदम साफ था। अटल जी कहते थे- जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत पहले होनी चाहिए, लेकिन नरेंद्र मोदी ने धारा 370 पहले हटा दी और इसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा बिना सोचे फैसले लेते हैं। इसके लिए उन्होंने नोटबंदी और लॉकडाउन का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हर जगह पर लॉकडाउन लगाने से पहले लोगों के समय दिया गया, लेकिन मोदी ने अचानक ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय को तालिबानी दिमाग बताया था। इस पर पलटवार करते हुए दिग्गी ने कहा कि मोदी ही तालिबान से संपर्क स्थापित करते हैं, कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया। शिवराज बताएं कि मोदी तालिबानी दिमाग हैं या नहीं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकारियों की तालिबान के साथ कतर में एक बैठक हुई है। इसका खुलासा कतर के एंबेसडर ने किया है। मोदी सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए कि आतंकवादियों से क्या बातचीत हुई है। दिग्विजय ने महंगाई और बुंदेलखंड से पलायन जैसे मुद्दों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पैकेज राहुल गांधी ने दिया था, शिवराज ने इसका दुरूपयोग किया। इस वजह से यह हालात बने। राहुल गांधी के बुंदेलखंड नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल जरूर आएंगे। अभी बीमार थे, इसलिए नहीं आए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2SxWuSY
via IFTTT