Top Story

ट्यूशन फीस बढ़ाकर ले रहे निजी स्कूल संचालक

छिंदवाड़ा: अभिभावक कल्याण संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन और नगराध्यक्ष रॉबिन मालवी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना काल में पूरे प्रदेश ने भयावह त्रासदी सहन की है, जिससे अनेक लोगों के काम धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को न्यायसंगत राहत दिलाने हेतु संघ मांग करता है कि निजी विद्यालयों द्वारा यदि ऑनलाईन अध्यापन कराया जाता है तो ऑनलाईन का ही शिक्षण शुल्क लिया जाए, विगत सत्र में सीबीएसई विद्यालयों द्वारा टयूशन फीस को बढ़ाकर जबरन वसूल किया गया, जिसे संशोधित किया जाए। 

इस सत्र में कुल फीस का 25 प्रतिशत शुल्क ही लिया जाए। सत्र 2021-22 में शासकीय बुकों एनसीईआरटी की बुकों से ही अध्यापन कराया जाए, विद्यालय द्वारा जारी की गई कोर्स की बुक प्रत्येक स्टेशनरी की दुकान पर सहजता से उपलब्ध होना चाहिए, यदि किसी विद्यालय की बुक तथा यूनिफार्म चुनिंदा एक या दो दुकानों में मिलना पाया जाता है तो उस स्कूल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मान्यता समाप्त की जाना चाहिए, स्कूलों द्वारा न्यायसंगत फीस निर्धारण कर विगत वर्ष की भांति एजुकेशन पोर्टल पर फीस स्ट्रक्चर अपलोड कर सार्वजनिक किया जाए, दुकानों के निर्धारण से संबंधित शिकायत पाए जाने पर अधिकतम तीन दिवस में कार्रवाई की जाए। 

संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इन मांगों पर संज्ञान लेकर उचित कदम नहीं उठाया गया और मांग अनुसार आदेश जारी नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में संघ आंदोलन व प्रदर्शन के लिए स्वतंत्र रहेगा। जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, हरीश बेले, कमलेश आसवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।