Top Story

आरा में पुलिस पर ग्रामीणों का हमला...फेंके पत्थर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी टीम

चंदन कुमार, आरा बिहार में कानून-व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए पुलिस टीम लगातार कोशिश में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर भोजपुर में पुलिस टीम कुछ आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची लेकिन तभी जांच टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामला बड़हरा थाना इलाके के फरना गांव का है। बताया जा रहा कि शुक्रवार शाम पुलिस टीम फायरिंग-रंगदारी समेत कई मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी, तभी ये अटैक हुआ। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिले के एसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। अचानक हुआ पुलिस टीम हमला, मच गई अफरा-तफरी जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम इलाके के कुख्यात शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजी सिंह के बेटे अभिमन्यु और नीरज को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी। लेकिन जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तो एक आरोपी मौके से फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने दूसरे आरोपी नीरज सिंह को दबोच लिया। लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की पत्थरबाजी में टूट गए पुलिस की गाड़ी के शीशेबताया जा रहा कि बड़ी संख्या में ग्रमीणों ने पुलिस टीम को घेरकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस टीम खुद को बचाने की कोशिश में जुट गई। इस दौरान पत्थरबाजी पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, उसके शीशे टूट गए। छापेमारी के लिए पहुंची टीम के सदस्यों ने किसी तरह से खुद को बचाया और मौके से निकल गए। इस हमले में कुछ कर्मियों को चोट भी आई है। मामले में भोजपुर एसपी ने क्या कहा...पुलिस टीम पर हमले को लेकर हंगामा बढ़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक, मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तो कुछ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर रही है। मामले में भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव किया। इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।


from https://ift.tt/3wFwi7L https://ift.tt/2EvLuLS