Top Story

Constables Slap ASP: भोपाल में कॉन्स्टेबल की दादागिरी, एएसपी को टक्कर मारने के बाद थप्पड़ लगाया, पत्नी को धक्का देकर गिराया

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर रात नशे में धुत तीन कॉन्स्टेबल ने एडिशनल एसपी के साथ मारपीट की और पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया। वो भी केवल इसलिए कि एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे एएसपी सड़क पर लगे बैरिकेड को खुद हटा रहे थे, जब कांन्स्टेबल की गाड़ी वहां पहुंची और एएसपी को हल्की टक्कर मार दी। एएसपी ने उन्हें सलीके से गाड़ी चलाने की हिदायत दी तो वे मारपीट पर उतर आए। जानकारी के मुताबिक एएसपी बीएम शाक्य डायल 100 मुख्यालय के वर्कशॉप शाखा में पदस्थ हैं। रविवार रात करीब 11.30 बजे वह अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। सरकारी गाड़ी में सवार एएसपी सिविल ड्रेस में थे। उनकी कार डिपो चौराहे पर पहुंची जहां सड़क पर बैरिकेड लगा होने से जगह कम थी। एएसपी गाड़ी से उतर खुद ही बैरिकेड हटाने लगे। इसी दौरान नीले रंग की एक कार तेज रफ्तार से वहां पहुंची। कार से एएसपी को हल्की टक्कर लगी, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई। एएसपी ने कार के ड्राइवर को ध्यान से ड्राइविंग करने की नसीहत दी। इसी बात पर कार में बैठे तीनों कॉन्स्टेबल ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। उन्होंने धमकियां दी और थप्पड़ मारे। एक ने एएसपी की हाथ की अंगुली में दांत से काट लिया। एएसपी की पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का दे दिया। एएसपी अपना परिचय देते, इससे पहले ही वे लोग वहां से निकल गए। इससे पहले उन्होंने एएसपी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल में से एक विनोद पराशर ट्रैफिक पुलिस में है, जबकि दूसरा अनिल जाट जिला पुलिस बल में तैनात है। तीसरा अवधेश चौधरी एसएएफ की 25वीं बटालियन में है। अनिल देह व्यापार के एक मामले में आरोपी है और फिलहाल सस्पेंड है। एएसपी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ टीटी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wqSWAq
via IFTTT