Covid-19 Vaccine News: टीका नहीं लगवाया तो घर के आगे बजेगा ढोल, इंदौर में सफल हो रहा 'आग्रह' का यह तरीका
इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर कस्बे में कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने अनूठा तरीका अपनाया है। बार-बार आग्रह के बावजूद जो लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं हो रहे, प्रशासन उनके घरों के आगे ढोल बजवा रहा है। खास बात यह है कि जो लोग वैसे टीका लगवाने को तैयार नहीं हो रहे, वे ढोल बजने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर दौड़े चले आ रहे हैं। नायब तहसीलदार विवेक सोनी ने मंगलवार को बताया कि प्रशासन उन लोगों के घरों के आगे ढोल बजवा रहा है, जिन्होंने तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। जब उनके घरों के आगे अचानक ढोल बजता है तो घर के लोग बाहर आते हैं। फिर वहां पहले से मौजूद प्रशासन का अमला उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करता है। तहसीलदार ने बताया कि इस मुहिम के उत्साहजनक नतीजे सामने आ रहे हैं। ढोल बजने के बाद ज्यादातर लोग टीका लगवाने के लिए राजी हो रहे हैं। इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर की आबादी करीब 5,500 है। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बसे इस कस्बे में करीब 4,500 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। करीब 1000 लोगों ने अब भी टीकाकरण नहीं कराया है। इंदौर, मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,390 लोगों की मौत हो चुकी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3h6QpWM
via IFTTT