Damoh Youth Returns from Pakistan: चार साल पहले दमोह से ट्रेन में बैठा बारेलाल पहुंच गया पाकिस्तान, दो साल तक वहां की जेल में रहने के बाद हुई रिहाई
दमोह एमपी के दमोह जिले के पटी शीशपुर गांव में एक आदिवासी परिवार में चार साल बाद खुशियां वापस लौटी हैं। इसकी वजह उनके घर का एक सदस्य है जो करीब चार साल पहले अचानक गायब हो गया था। करीब बीस महीने पहले मालूम चला कि वो पाकिस्तान की जेल में कैद है। इसके बाद भारत सरकार उसकी रिहाई के लिए सक्रिय हुई और आखिरकार युवक अपने घर वापस लौट आया है। दमोह के पटी शीशपुर गांव का बारेलाल आदिवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। साल 2017 में वह अचानक अपने घर से गायब हो गया। परिवार ने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन बारेलाल नहीं मिला। फिर परिजनों ने नोहटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नोहटा पुलिस ने भी काफी तलाश की लेकिन बारेलाल का कोई पता नहीं मिला। साल 2019 में कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बारेलाल की एक तस्वीर सामने आई। मामला सुर्ख़ियों में आया तो स्थानीय प्रशासन के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सक्रियता दिखाई और विदेश मंत्रालय से बारेलाल को पाकिस्तान से रिहा कराने की मांग की। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से संपर्क साधा और बारेलाल की रिहाई की कोशिशें तेज की। आखिरकार पाकिस्तान की जेल से तीन दिन पहले बारेलाल को रिहा कर दिया गया। विदेश मंत्रालय की सूचना पर दमोह पुलिस बारेलाल के परिवार वालों के साथ अटारी बॉर्डर पहुंची जहां उसे भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द किया गया। पुलिस के मुताबिक बारेलाल आखिरी बार 2017 में दमोह से जबलपुर के लिए ट्रेन में बैठा था। वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा, इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारेलाल के साथ प्रशांत बेनधम नाम के एक युवक को 14 नवम्बर 2019 को पकिस्तान के बहावलपुर से गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये दोनों युवक बहावलपुर जिले के चोलिस्तान क्षेत्र से अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश कर रहे थे। पाकिस्तान पुलिस ने पहले इन्हें आतंकवादी समझा, लेकिन जब जांच पड़ताल हुई तो बारेलाल मानसिक बीमार निकला। मानसिक बीमारी के चलते बारेलाल अपने बारे में ज्यादा नहीं बता पा रहा। उसने केवल ये जानकारी दी कि पाकिस्तान की जेल में उससे मजदूरी करवाई कई। वह अपने साथ कपड़े, खाने-पीने की चीजें और रोजाना उपयोग की चीजें साथ लेकर आया है। बहरहाल उसकी रिहाई के बाद लोग भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और दमोह जिला प्रशासन की सराहना कर रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3qCUQvW
via IFTTT