Top Story

Gwalior Accident News: गेहूं से लदा लोडिंग वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य, दो बच्चे भी शामिल

ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। झांसी हाईवे पर जौरासी के पास गेहूं से भरी लोडिंग पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनमें दो बच्चे हैं। हादसे में 5 लोग घायल भी हो गए। लोडिंग वाहन में गेहूं के कट्टे भरे हुए थे और उस में लोग भी सवार थे। अनियंत्रित होने से लोडिंग वाहन पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं, जिनमें दो बच्चे हैं। यह हादसा उस स्थान से कुछ ही दूरी पर हुआ जहां डेढ़ माह पहले एक बस पलटने से 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। घटना बुधवार सुबह करीब सात बजे की है। शिवपुरी जिले के नरवर से गेहूं के कट्टे भरकर ग्वालियर की ओर जा रहे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 1697 अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही बिलौआ टीआई अनिल सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तत्काल घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा। खास बात यह है कि कुछ सप्ताह पहले ग्वालियर में एक ऑटो में सवार 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया था। लोडिंग वाहन में सवारियों को नहीं बिठाने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन पुलिस के सुस्त पड़ते ही यह सिलसिला फिर से बेधड़क शुरू हो गया। ताजा हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि लोडिंग वाहन में जब सवारी बैठकर आ रही थी तो पुलिस की इन पर निगाह क्यों नहीं पड़ी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3cbQIg9
via IFTTT