Top Story

Gwalior News: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लड़की की हालत बिगड़ी, शरीर में निकले दाने, ऑक्सिजन लेवल भी गिरा

ग्वालियर मध्य प्रदेश में ग्वालियर के भितरवार इलाके में कोरोना वैक्सीन के अजीब असर का मामला सामने आया है। वैक्सीन लगवाने के बाद एक युवती की हालत बिगड़ गई। युवती के शरीर पर दाने निकल आए हैं और अचानक ऑक्सिजन लेवल भी कम हो गया। उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

भितवार इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती सोनम कुशवाह ने 27 मई को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। इसके बाद से लगातार उसका स्वास्थ खराब होने लगा। उसको सांस लेने में दिक्कत आने लगी और शरीर में दाने निकल आए। परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टरों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि बहुत रेयर केस में ऐसा हो सकता है। लाखों लोगों में एक को वैक्सीन लगवाने के बाद ऐसी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन अब युवती की हालत ठीक है। सीएमएचओ ने बताया कि लड़की पर वैक्सीन के हुए असर की जानकारी भोपाल में भी दे दी गई है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3v082ve
via IFTTT