Top Story

Gwalior News : ग्वालियर में भी कोरोना की नकली दवा की सप्लाई? जांच के लिए भेजे गए सैंपल

ग्वालियर कोरोना में दी जाने वाली फेवीमैक्स टैबलेट (Fevimax Tablet Supply In Gwalior) की नकली खेप ओडिशा में पकड़ी गई है। इसकी सप्लाई ग्वालियर में भी हुई है। इसी सूचना पर ग्वालियर (Fevimax Tablet seized in gwalior) स्थित महादेव मेडिकल एवं सर्जिकल पर ड्रग इंस्पेक्टर दिलीप अग्रवाल ने छापा मारा है। मेडिकल स्टोर से 250 टैबलेट जप्त की गई हैं। वहीं, 320 टैबलेट का सैंपल लिया है, जिसकी जांच भोपाल में होगी। ग्वालियर स्थित महादेव मेडिकल एंड सर्जिकल के संचालक ने कहा है कि उन्होंने यह टैबलेट जिस-जिस फॉर्म को बेची हैं। वह उनसे वापस मंगवाए। ड्रग इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि संचालक ने दवा खरीदी का बिल भी दिखाया है। दवा यहां भी नकली पाई जाती है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी ने कोरोना के इलाज में दी जाने वाली फेवीमैक्स टैबलेट तैयार कर देश भर में बेची है। ओडिशा में पकड़े गए टैबलेट के रैपर तो वहीं हैं, लेकिन दवा नकली है। ग्वालियर में भी इस दवा की सप्लाई से हड़कंप मच गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महादेव मेडिकल अब आगामी आदेश तक यह दवा नहीं बेचेगा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gzczzt
via IFTTT