Top Story

सोने का लॉकेट और बाली के लालच में मासूम बच्चे को मार दिया

ग्वालियर नौ जून को हुई 11 साल के मासूम बच्चे की हत्या के मामले की गुत्थी ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने सुलझा ली है। हत्या रिश्ते में मौसा (Mausa Killed To Child) लगने वाले युवक ने की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर एसपी ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कुछ सोने के जेवर (Greed For Gold Locket and Earring) थे, उसे हड़पने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि नौ जून को अमित जब घर के बाहर बैठा था तो उसका मौसा आया है। उसने अमित को अपने साथ आम खाने के बहाने बुलाकर ले गया। अमित जब आम के पेड़ के नीचे खड़ा था तब आरोपी ने उसके गले से सोने का लॉकेट खींच लिया। धागा मजबूत होने की वजह से वह टूटा नहीं। वहीं गले पर जोर पड़ने के कारण अमित बेहोश हो गया।

बच्चे के बेहोश होने के बाद आरोपी मौसा ने उसके गले से लॉकेट और कान से बाली निकाल ली। फिर पहाड़ी पर लेकर जाकर उसके गले से लॉकेट निकाला और वहीं गड्ढे में बच्चे को पटक दिया। इसके बाद उसके ऊपर भारी पत्थर से वार किया। लौटते वक्त बच्चे के ऊपर एक पत्थर भी रख दिया। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की है। पुलिस ने बताया कि उसने जिस लॉकेट और बाली के लिए मासूम को मारा, उसे सिर्फ 1850 रुपये में बेचा है। 

कुरकुरे लेने निकला था बच्चा 

दरअसल, गिरवाई इलाके के वीरपुर बांध में रहने वाले कल्याण सिंह का बेटा 11 वर्षीय अमित बघेल नौ जून दोपहर दो बजे घर से कुरकुरे लेने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर शाम तक बच्चा वापस नहीं आया तो परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना गिरवाई थाना में दी थी। वारदात के बाद पुलिस को एक स्थान पर CCTV कैमरे के धुंधले से फुटेज मिले। जिसमें एक युवक बालक को ले जाता दिखाई दिया। फुटेज में दिखने वाले की पहचान बालक के के घर से तीन मकान दूर रहने वाले उसके ही मौसा धर्मेन्द्र बघेल के रूप में हुई। अब पुलिस के लिए चुनौती और भी बढ़ गई थी। मृतक का मौसा दिन रात उनके परिवार के साथ ही उठ बैठ रहा था। उसे उठाने का मतलब हंगामा हो सकता था। सोमवार की रात वह जब किसी काम से जा रहा था तो पुलिस ने उसे लिफ्ट कर लिया। इसके बाद थाना लाकर पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को हड़काया। उसके बाद पुलिस ने जब अपने अंदाज में टटोला तो सब उगल दिया।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vywwMh
via IFTTT