Gwalior News: सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला, पशु प्रेमियों ने शिकायत दर्ज कराई, फिर पुलिसकर्मियों के सामने ही कर दी पिटाई

ग्वालियर मध्य प्रदेश में ग्वालियर के हरिशंकरपुरम इलाके में एक व्यक्ति ने एक मासूम पिल्ले की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने झांसी रोड थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आरोपी जब थाने के रास्ते में था, तब आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही उसकी पिटाई कर दी। पुलिस मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी। हरिशंकरपुरम इलाका ग्वालियर की पॉश कॉलोनियों में शामिल है। यहीं सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले संजय वर्मा ने मंगलवार शाम को कॉलोनी में घूम रहे नन्हे पिल्ले को डंडे से जमकर पीटा था। पिटाई के चलते उसने तड़प-तड़प कर वहीं दम तोड़ दिया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही शहर के डॉग लवर्स को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें संजय वर्मा बेजुबान को डंडे से पीटता हुआ स्पष्ट दिखा। आक्रोशित डॉग लवर्स सबसे पहले झांसी रोड थाने पहुंचे और आरोपी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जब आरोपी थाने जा रहा था तो डॉग लवर्स युवक-युवतियों ने उसे देख लिया। उन्होंने थाने के सामने ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी को पिटता देख झांसी रोड थाने के सिपाही बचाने के लिए आए। पुलिसकर्मियों के सामने भी उन्होंने आरोपी की पिटाई की। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। झांसी रोड थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2U2gBZW
via IFTTT