Top Story

Hungama in Singrauli Trauma Centre: डिलीवरी के कुछ घंटे बाद महिला ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप- नर्सों को पैसे नहीं दिए तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया इंस्ट्रूमेंट

सिंगरौली मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक महिला की स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों ने लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल की चार नर्सों ने पैसे मांगे थे। नहीं देने पर उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में मेडिकल इंस्ट्रूमेंट डाल दिया। परिजन नर्सों के खिलाफ कार्रवाई के साथ 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया, तभी वे शव को लेकर जाने के लिए राजी हुए। प्रसव के कुछ घंटे पश्चात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के होने पर परिजनों ने चार नर्सों पर जबरन प्राइवेट पार्ट स्टूमेंट डालने और मारपीट करने का लगाया आरोप महिला के शव को अस्पताल परिसर में रखकर नर्सों खिलाफ कार्रवाई करने एवं 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हुए किया हंगामा सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देते हुए जांच कमेटी बनाकर जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की दिया भरोसा सिंगरौली जिला कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला बिंदु विश्वकर्मा को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर आए थे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटे बाद उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के ठीक बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद भारी संख्या में महिला के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि चार नर्सों ने उनसे पैसों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद नर्सों ने वार्ड में भर्ती महिला के साथ मारपीट की और मेडिकल इंस्ट्रूमेंट उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया। परिजन नर्सों के खिलाफ कार्रवाई और 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग करने लगे। मांगें पूरी नहीं होने तक वे अस्पताल परिसर से शव ले जाने को तैयार नहीं हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृतका के परिजनों को समझाइश दी। टीम ने जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इसके बाद ही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराकर घर के लिए रवाना हुए।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3xhVVeH
via IFTTT