Top Story

  

Indore ATM Fraud News: इंदौर में जारी हैं एटीएम फ्रॉड की घटनाएं, बदमाशों ने कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा कर फिर निकाल लिए लाखों रुपये

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में एटीएम फ्रॉड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक सप्ताह में ही एटीएम की कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा कर पैसे निकालने के चार मामले सामने आ चुके हैं। ताजा घटना बुधवार रात की है जिसमें जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एसबीआई की कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा कर 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। फ्रॉड की यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पिछले दिनों इंदौर के राजेन्द्र नगर और सराफा थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन से अंगुली फंसा कर 2 लाख 30 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया था। इस तरह एटीएम से पैसे निकालने की शहर में अब तक यह चौथी घटना है। इंदौर पुलिस ने दावा किया है कि एटीएम मशीन से पैसे निकालने के मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपी हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर इंदौर पुलिस ने एक दिन पहले 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इससे पहले शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कैश डिपॉजिट मशीन को हैक कर रुपये निकाले गए थे। चौथी घटना बुधवार देर रात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र से सामने आई है। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा कर 1 लाख 20 हजार रुपये निकालते दिख रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक मशीन में हरकत करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। वारदात को अंजाम देने का बदमाशों का का तरीका तीनों जगह एक जैसा ही था। पैसे निकलते ही हैकर ने मशीन में अंगुली फंसा दी, जिससे कैश निकालने वाला सेक्शन चॉक होकर वहीं रुक गया। जैसे ही रुपये निकले, बदमाशों ने एक-एक कर 21 बार ऐसा किया और 2.10 लाख रुपये निकाल लिए थे। इस दौरान मशीन एरर बताती रही और पैसा लगातार निकलता रहा। पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस की एक टीम हरियाणा के मेवात भेजी गई है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया ने बताया कि एसबीआई की चार एटीएम मशीनों से आरोपियों ने लाखों रुपये फर्जी तरीके से निकाले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zWRd8h
via IFTTT