Indore Crime News: इंदौर में थाने के सामने हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवकों के बीच लड़ाई में एक की गई जान

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अनलॉक की प्रक्रिया जब से शुरू हुई है तब से हत्याओं का सिलसिला भी शहर में जारी है। एक पखवाड़े में शहर के कई थाना क्षेत्रों में हत्याओं के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में भी एक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा दूसरे विक्षिप्त की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस फिलहाल थाने के सामने हुई हत्या के कारणों का पता कर रही है। हत्या के इस मामले में मृतक और आरोपी दोनों दिमागी रूप से कमजोर बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक और मारने वाले में कुछ देर पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों में सुलह कराई थी। पुलिस का कहना है कि समझाइश के बाद दोनों के बीच संभवतः फिर किसी बात पर बहस हो गई। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और एक ने दूसरे को मार डाला। जांच अधिकारी नितेश यादव ने बताया कि पुलिस पता कर रही है कि दोनों के बीच दोबारा झगड़ा क्यों हुआ। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। एक दिन पहले ही बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर परिजनों ने डीआईजी कार्यालय में हंगामा भी किया था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vAjNsE
via IFTTT