Top Story

Indore News: विदेश से सोना मंगवाकर ग्राहकों के साथ करते थे खेल, सरकार को भी लगाते टैक्स का चूना, एसटीएफ ने घर से दबोचा

इंदौर मध्य प्रदेश में इंदौर की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए छोटा सराफा में सोना चांदी के चार कारोबारियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 किलो 75 ग्राम सोना और एक करोड़ की नगद राशि बरामद की है। बरामद सोने की कीमत करीब 1 करोड़ 55 लाख रुपये है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश से सोने के बिस्किट मंगवाकर मिलावटी बिस्किट तैयार करते हैं। इंदौर एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटा सराफा के आरबी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना की तस्करी की है। सुचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने एरोड्रम रोड पर महावीर एवेन्यू स्थित उसके घर पर छापे मारे और रवि जैन, योगेंद्र जैन, दलाल अरविंद नीमा और धीरज जैन को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने इनके कब्जे से 3 किलो 75 ग्राम सोना और एक करोड़ से अधिक की नगद राशि बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के संपर्क कई राज्यों के सोना तस्करों व कारोबारियों से हैं। जब्त सोने के कई बिस्किट पर दुबई की सील लगी मिली हेै। आरोपियों की तस्करी का सोना अहमदाबाद होते हुए उनके पास इंदौर पहुंचता था। इसके बाद ये लोग उसके नकली बिल बनाते थे। एसटीएफ आरोपियों की कॉल डिटेल के जरिये उनके संपर्क और बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है। आरोपी रवि जैन ने पूछताछ में बताया कि वो 100 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बिस्किट मंगवाकर गला देता था। फिर मिलावट कर नए बिस्किट तैयार करता था। इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ ने आयकर और जीएसटी विभाग को भी सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/35mnw29
via IFTTT