Top Story

Indore News : जेल से ही खेल कर रहा बाबू शूटर, राजस्थान पुलिस ने हथियार के साथ दो को किया गिरफ्तार

इंदौर राजस्थान पुलिस ने इंदौर () में बड़ी कार्रवाई की है। गौतमपुरा के एक घर से पुलिस ने दो हथियार तस्करों (Indore Arms Supplier) को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक रिवॉल्वर सहित दो पिस्टल, चार मैगजीन और 308 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं। इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार मामले में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के साथ मिलकर गौतमपुरा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजस्थान एसओजी ने इंदौर के समीप गौतमपुरा पुलिस के साथ मिलकर रविवार दोपहर नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान के घर दबिश दी। दबिश में मौके से पुलिस ने अनाज की कोठी में छुपाकर रखे हथियार, पिस्टल, मैगजीन और कारतूस मिले। पुलिस ने मिले हथियारों के साथ दो तस्करों को भी अपने कब्जे में लिया। साथ ही गैरेज चलाने वाले सलीम खान के साथ रतलाम के अकरम खान को भी गौतमपुरा से ही गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले ही अकरम हथियार लेकर सलीम के घर आया था। हथियार तस्कर के मुख्य सरगना बाबू शूटर जिसे सुपारी किलर () के तौर पर पहचाना जाता है। फिलहाल राजस्थान की प्रतापगढ़ जेल में बंद है। उसी के इशारे पर हथियार गौतमपुरा लाए गए थे। बाबू जेल से ही पूरा नेटवर्क चला रहा था। पुलिस जप्ती की कार्रवाई में एक आई-10 कार और ब्लैंक चेक भी जप्त किया है। अंदाजा इस बात का भी लागया जा रहा है कि तस्कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। गौतमपुरा में हुए ऑपेरशन को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अंजाम दिया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/35sxMWF
via IFTTT