Top Story

इंदौर: एलोवेरा के फूलों में मिले खास रसायन की मदद से बन सकती है 'हर्बल मेमोरी चिप'

इंदौर: प्राकृतिक खूबियों से भरपूर घृतकुमारी (एलोवेरा) का इस्तेमाल आमतौर पर दवाएं और सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है। इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि इसके फूलों के रस में कुछ खास रसायन भी होते हैं, जो मेमोरी चिप और डेटा भंडारण के अन्य उपकरणों के निर्माण में मददगार सिद्ध हो सकते हैं। आईआईटी इंदौर के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार ने रविवार को बताया, "हमने अपने अध्ययन के दौरान एलोवेरा के फूलों के रस में विद्युत प्रवाहित की। इस प्रयोग के नतीजों से पता चला कि इसके रस में इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी के प्रभाव वाले रसायन हैं और आवश्यकता के मुताबिक इनकी विद्युत चालकता को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।" 

'प्राकृतिक रसायनों के इस्तेमाल की नई राह खुल सकती है'

उन्होंने बताया, "मेमोरी चिप जैसे डेटा भंडारण उपकरण बनाने में कृत्रिम रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर विषय विशेषज्ञों के जरिए आगे विस्तृत अनुसंधान किया जाए तो इन उपकरणों के निर्माण में कृत्रिम रसायनों के बजाय एलोवेरा के फूलों के रस में मिले प्राकृतिक रसायनों के इस्तेमाल की नई राह खुल सकती है।" 

'आईआईटी इंदौर की प्रयोगशाला में किया गया अध्ययन'

कुमार ने बताया कि एलोवेरा के फूलों के रस को लेकर आईआईटी इंदौर के भौतिकी विभाग की मटेरियल्स एंड डिवाइस (मैड) प्रयोगशाला में अध्ययन किया गया। इसे पीएचडी विद्यार्थी तनुश्री घोष के साथ सुचिता कांडपाल, चंचल रानी, मनुश्री तंवर, देवेश कुमार पाठक और अंजलि चौधरी ने अंजाम दिया।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3iRoZpr
via IFTTT