Top Story

Indore News : प्रेमी जोड़े ने बंद कमरे में काटी नस, प्रेमिका की मौत

इंदौर एमपी के इंदौर में प्रेमी जोड़े ने बंद कमरे में नस काट ली है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित मालवीनय नगर की है। पुलिस कपल को लेकर अस्पताल गई है, जहां प्रेमिका ने दम तोड़ दिया है। वहीं, युवक का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि दोनों ने क्यों यह कदम उठाया है। वहीं, बताया जा रहा है दोनों में प्रेम प्रसंग था और घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, जिससे आहत होकर प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। फिलहाल विजय नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। युवक का नाम अजल और युवती का नाम पूजा बताया जा रहा है। युवती ने अपने प्रेमी अजल के ही रूम में हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार अजल मूलतः खंडवा का रहने वाला है और यहां रूम किराए पर लेकर काम करता था जबकि पूजा पास में ही रहती थी। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत गई। वहीं, अजल की हालत नाजुक बनी हुई है । वहीं, पूरे मामले में विजय नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2TgOsxu
via IFTTT