कांग्रेस नेता ने कमलनाथ पर लगाया विंध्य के अपमान का आरोप

सतना: मध्य प्रदेश के सतना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का दिया बयान अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के अंदर से भी उनके बयान के खिलाफ आवाज उठने लगी है। गुरुवार को सतना में ने उनके बयान को गलत बताया। अजय सिंह ने कांग्रेस की सरकार गिरने के लिए विंध्य क्षेत्र को जिम्मेदार बताने के लिए भी उनकी आलोचना की है। सतना के मैहर में कमलनाथ ने कहा था कि मेरा भारत महान नहीं बल्कि बदनाम है। उन्होंने ये बात कोरोना संक्रमण से निपटने में बीजेपी सरकार की विफलताओं के लिए कही थी।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार विंध्य क्षेत्र के चलते गिर गई थी। कमलनाथ को जवाब देते हुए अजय सिंह ने कहा कि सरकार बनाए रखने की जिम्मेदारी खुद कमलनाथ की थी, क्योंकि वे मुख्यमंत्री थे। इसमें विंध्य क्षेत्र का कोई दोष नहीं है। अजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ का यह बयान विंध्य क्षेत्र के लोगों का अपमान है। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस को आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिलने की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इसके अलग कारण थे जिसे सब जानते हैं।
उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत भी दी। कमलनाथ के भारत बदनाम है वाले बयान को गलत बताते हुए अजय सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं को संयम रखने की जरूरत है। बीजेपी ऐसे मौकों की तलाश में रहती है। इस तरह के बयान न दें जिससे बीजेपी को मौका मिल जाए। कमलनाथ ने अपना बयान बीजेपी को निशाने पर लेते हुए दिया था, लेकिन इसके चलते अब कांग्रेस की गुटबाजी सामने आने लगी है। देखना यह है कि कमलनाथ के समर्थक अजय सिंह राहुल को अब क्या जवाब देते हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | https://ift.tt/3ikHHp0
via IFTTT