Top Story

Jabalpur Full Unlock News : आज से जबलपुर हो रहा है पूरी तरह अनलॉक, निकलने से पहले जान लें ये बातें

जबलपुर एमपी में कोरोना (MP Coronavirus Cases) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जबलपुर (Jabalpur Today News) में अब काफी कम संख्या में केस मिल रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कलेक्टर ने आज से जबलपुर को पूरी तरह से अनलॉक (Jabalpur Full Unlock) करने का फैसला लिया है। वहीं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। अभी तक नियम के अनुसार लेफ्ट और राइट पैटर्न पर बाजारों को खोला जा रहा था, लेकिन अब बाजार एक साथ खुलेंगे। होटल, रेस्टोरेंट और भोजनालय भी 50% क्षमता के साथ खुल रहे है। अभी तक होटल और रेस्टोरेंट में लोगों को टेक अवे की सुविधा मिल रही थी। कोरोना की सावधानियों के साथ आज से लंबे वक्त बाद होटल रेस्टोरेंट में बैठ कर लोग लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं, बाजार शाम सात बजे बंद करा दिए जाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट और भोजनालय को रात्रि 9:00 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही 14 जून को परीक्षण बतौर इस बात को भी देखा जाएगा कि बाजार अनलॉक होने के दौरान किन मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बन रहा है। ऐसे स्थानों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने के अलावा कुछ स्थानों पर चार पहिया वाहनों की अनुमति को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा ने शहर की जनता से अपील की है कि लोग अनलॉक होने के साथ यह नहीं भूले की कोरोना अभी भी हमारे आपके बीच में मौजूद है। मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यह बेहद जरूरी है, तभी कोरोना पर पूरी तरह से जीत हासिल की जा सकती है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3xfK7tp
via IFTTT