Top Story

Jeevansathi.com पर दोस्ती कर युवती से ऐंठे लाखों, पकड़े गए आरोपियों में एक नाइजीरिया और चार यूपी के

भिंड पर प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को भिंड पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में एक नाइजीरिया का रहने वाला है जबकि चार आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन पांचों ने मिलकर कुछ दिनों पहले भिंड की एक युवती के साथ ₹4,85,000 की ठगी की थी। पीड़ित युवती ने भिंड पुलिस से इस बात की शिकायत की थी। भिंड पुलिस पिछले 20 दिनों से मामले की पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने पांच राज्यों में दबिश देने के बाद इस गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह से 18 मोबाइल फोन, 33 सिम, 28 एटीएम कार्ड सहित ठगी में काम आने वाली अन्य चीजें बरामद की गई हैं। कुछ दिनों पहले भिंड की एक युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जीवनसाथी डॉटकॉम पर हिमांशु राजपूत नाम के एक शख्स ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद हिमांशु राजपूत से उसकी बातचीत होने लगी। युवती को हिमांशु राजपूत ने बताया था कि वह विदेश में रहता है और जल्द ही उससे मिलने भारत आने वाला है। इसके कुछ दिनों बाद हिमांशु राजपूत ने युवती को फोन करके बताया कि वह भारत आ चुका है सामान ज्यादा होने के चलते उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। उसने यह भी कहा कि भारतीय मुद्रा में जरूरी रकम जमा करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा। हिमांशु की बातों में आकर युवती ने उसके द्वारा बताए गए खातों में ₹4,85,000 जमा करा दिए। युवती ने अपने दोस्तों की मदद से पैसे जमा करवाए थे। उसके दोस्तों को कुछ खटका तो उन्होंने आशंका जताई कि शायद वह ठगी का शिकार हो गई है। युवती भी जल्दी समझ गई कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने तुरंत इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद भिंड पुलिस ने इस पर काम करना शुरू कर दिया। भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी। 20 दिन की जांच के बाद भिंड पुलिस इस गिरोह तक पहुंच गई। गिरफ्तार किया गया नाइजीरियाई जॉन जुलिओस फिलहाल नोएडा में रह रहा था जबकि अन्य 4 आरोपियों में से तीन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के और एक अजीतमल इलाके का है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह बड़े शातिर तरीके से भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था। गिरोह के सदस्य पैसे जमा होने के तुरंत बाद उसे चार-पांच अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देते थे। फिर उसे निकाल लिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने अब तक जयपुर, रांची और दिल्ली में ठगी की वारदात करना कबूल किया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gsGDhz
via IFTTT