Top Story

Maneka Gandhi Viral audio: मेनका गांधी के खिलाफ उग्र हुए वेटरनरी डॉक्टर, प्रदर्शन कर की मांफी की मांग

जबलपुर बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी के द्वारा वेटरनरी डॉक्टर्स से अभद्रता कर गाली-गलौज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को जबलपुर में बीजेपी सांसद के खिलाफ पशु चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर मेनका गांधी से माफ़ी की मांग की। अपने प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि सासंद मेनका गांधी के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया जाएगा। नाना जी देशमुख विश्वविद्यालय में अध्ययनरत डॉक्टरों ने मेनका गांधी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजने की भी तैयारी कर ली है। नाराज पशु चिकित्साकों ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद ने माफी नही मांगी तो मजबूरन प्रदेश के डॉक्टरों को सख्त रुख अपनाना होगा। सांसद मेनका गांधी का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह एक वेटरनरी डॉक्टर को गालियां देती हुई सुनाई पड़ रही हैं। ऑडियो 21 जून का है जब आगरा के वेटरनरी डॉक्टर एल.एन गुप्ता को मेनका गांधी ने फोन किया था। डॉक्टर ने एक जून को एक कुत्ते की सर्जरी की थी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि इसी बात को लेकर मेनका गांधी गुस्सा थीं और उनसे गाली-गलौज करने लगीं। जानकारी के मुताबिक मेनका गाधी ने कुत्ते के इलाज में लगे 70 हजार रुपये वापस करने की मांग डॉक्टर से की। यही नहीं एक के बाद एक धमकियां दीं और क्लीनिक पर ताला लगवाने की बात तक कह दी। डॉक्टर का आरोप है कि वो रुपये वापस करने तैयार नहीं हुए तो बीजेपी सांसद उनके परिवार और प्रोफेशन को लेकर टिप्पणियां करने लगीं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3dcRFp2
via IFTTT