Top Story

MP Board 12th Exam 2021 Update: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, सीबीएसई के फैसले के अगले दिन सीएम ने किया ऐलान

भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी है। सीबीएसई ने मंगलवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करने का निर्णय लिया था। इसके अगले ही दिन एमपी के ने भी प्रदेश में इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने का ऐलान किया। बुधवार सुबह शिवराज ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ मीटिंग की। इसके बाद ही उन्होंने इस फैसले का ऐलान किया। सीएम ने बताया कि कोरोना की महामारी के चलते छात्र पहले ही परेशान हैं। ैसे में उनके ऊपर परीक्षा का बोझ डालना ठीक नहीं है। राज्य में 10वीं की बोर्ड रद्द करने का फैसला पहले ही हो चुका है। 12वीं की परीक्षा को लेकर सरकार ने कहा था कि 5 जून के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। सरकार ने यह भी कहा था कि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए कम से कम 20 दिनों का समय दिया जाएगा। सभी परीक्षाएं 15 दिन के अंदर आयोजित करने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच सीबीएसई का फैसला आ गया। इसके बाद एमपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का भी फैसला ले लिया गया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3c9FDw4
via IFTTT