Top Story

MP Coronavirus Update: एमपी में कोरोना से सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटों में 8 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं

भोपाल मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नए मामले सामने आए। प्रदेश के 52 में से 8 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला पिछले 24 घंटों में नहीं मिला। 35 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। राज्य में बीते 10 दिनों में ही पॉजिटिविटी दर 1.5% से घटकर 0.5% पर आ गई है। प्रदेश के केवल दो जिलों में ही नए मामलों की संख्या 100 से ज्यादा रही। इंदौर में 129 और भोपाल में 107 नए केस आए, जबकि जबलपुर 37 केस के साथ तीसरे नंबर पर रहा। प्रदेश के 41 जिले ऐसे हैं जिनमें नए केस 10 से भी कम रहे। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। कुल 1132 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। केवल बुरहानपुर जिले में नए मरीजों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही। से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,175 है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 34 और व्यक्तियों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 8,475 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से आठ जिलों शहडोल, दमोह, पन्ना, मंडला, हरदा, अलीराजपुर, आगर मालवा एवं भिण्ड में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3whcmHX
via IFTTT