Top Story

MP Leadership Change News: दिल्ली में बंद कमरे में बैठकें कर रहे कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर में विधायक बेटे ने कहा- शिवराज के नेतृत्व में होगा 2023 का चुनाव

इंदौर बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग्स में व्यस्त हो गए हैं। रविवार को दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। विजयवर्गीय की इन बैठकों से प्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ने लगा है लेकिन उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि 2023 का विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाना चाहिए। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि शिवराज के नेतृत्व में सभी खुश हैं। उनकी इच्छा है कि 2023 का विधानसभा चुनाव भी पार्टी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़े। आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। रविवार को प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ उनकी मुलाकात के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी से सियासी कानाफूसी फिर तेज हो गई। इन तीनों नेताओं के बीच कुछ ही दिनों के अंदर यह दूसरी मुलाकात थी। इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है क्योंकि ये तीनों ही नेता मध्य प्रदेश में शिवराज के विकल्प के रूप में देखे जाते हैं। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले भी कैलाश विजयवर्गीय की पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बातचीत को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही थीं। वे एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके घर जाकर मिले थे। ये दोनों ही नेता प्रदेश में शिवराज विरोधी खेमे का हिस्सा माने जाते हैं। इनके मतभेद कई बार सामने भी आ चुके हैं। कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हुए हैं। पार्टी नेताओं के साथ उनके मुलाकातों को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जी खोल कर सीएम शिवराज की तारीफ की थी। इससे यह संकेत मिले कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। खुद विजयवर्गीय भी अपनी मीटिंग्स को केवल शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन बंद कमरे में होने वाली बातचीत को लेकर अटकलें लगनी फिर से शुरू हो गई हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2U4u972
via IFTTT