Top Story

MP News: सीएम की घोषणा को भूले अफसर, तीन सप्ताह बाद भी कोरोना के चलते जान गंवाने वालों के परिवारों को सहायता राशि का अता-पता नहीं

भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 मई को कहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों के परिवार को सरकार एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देगी। सीएम की घोषणा के तीन सप्ताह बाद पीड़ितों को रकम मिलना तो दूर, अफसर यह भी नहीं बता पा रहे कि उन्हें इस योजना का फायदा कैसे मिलेगा। तीन सप्ताह से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी अफसरों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग या अफसरों को इसके बारे में कोई लिखित निर्देश नहीं मिले हैं। मृतकों के परिजन डेथ सर्टिफिकेट के साथ सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें सही जानकारी ही नहीं मिल पा रही। सहायता राशि के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, यह सूचना किसी के पास नहीं है। माना जा रहा है कि इसके लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगा। यह भी संभावना है कि योजना का फायदा कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को ही मिले। मुख्यमंत्री ने 20 मई को बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक में कोरोना से मरने वाले के परिवार को 1 लाख रुपए का मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके लिए सरकार नियम बनाएंगी, लेकिन लगता है जिम्मेदार अफसर सीएम की घोषणा को भूल गए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gq9oeE
via IFTTT