Top Story

भोपाल में मिला कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट, वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हुई महिला

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से अभी पूरी राहत मिली नहीं कि अब एक नए वैरिएंट ने राजधानी भोपाल में दस्तक दे दी है। शहर में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस मिलने से एक बार फिर से भय का माहौल बनने लगा है। यह दूसरी लहर में तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट का ही बदला स्वरूप है। भोपाल के बरखेड़ा पठानी में एक महिला की टेस्टिंग में नए वैरिएंट का पता चला है। एनएसडीसी ने इसकी पुष्टि की है। महिला का इलाज चल रहा है। 

महिला को कोरोना वैक्सीन लग चुका है और उसकी तबीयत फिलहाल ठीक है। डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि होने के महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। एमपी में कोरोना टेस्टिंग के बाद सैम्पल को एनएसडीसी और हायर रिसर्च इंस्टीट्यूट में भेजा जा रहा है जिससे उसके जेनेटिक वैरिएंट के बारे में पता चल सके। एनसीडीसी को एक सैंपल में नया वैरिएंट मिला है। इसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दवा का भी असर नहीं होता। दो दवा कंपनियों कंपनियों ने हाल ही में यह इंजेक्शन तैयार किया है। उम्मीद जताई जा जा रही है कि संक्रमण से लड़ने में यह कारगर साबित होगा। दो दिन पहले ही इंदौर में पोस्ट कोविड समस्याओं से गुजर रहे एक 33 वर्षीय मरीज में ग्रीन फंगस इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी। देश में ग्रीन फंगस का यह पहला मामला है। इंफेक्शन का पता चलने पर उसे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल भेजा गया है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2SFfbUI
via IFTTT