MP News: महिला जज को बर्थडे विश भेजने वाले वकील को मिली जमानत, हाईकोर्ट ने दी ये चेतावनी

इंदौर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रतलाम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पदस्थ महिला जज को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने वाले वकील को जमानत दे दी है। शुक्रवार की वकील की दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे भविष्य में इस तरह का व्यवहार नहीं करने की चेतावनी भी दी। वकील को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। ने इस साल 29 जनवरी को रतलाम डिस्ट्रिक्ट में पदस्थ को ईमेल के जरिये बर्थडे कार्ड भेजा था। आरोप है कि वकील ने इसके लिए जज के फेसबुक अकाउंट की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। विजय सिंह यादव के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि मामले में चार्जशीट दायर की जा चुकी है, लेकिन कोविड19 की बंदिशों के चलते अदालत में सीमित कामकाज हो रहा है। वकील ने यह भी बताया कि विजय का आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है और उसने जज से बिना शर्त माफी भी मांग ली है। आरोपी ने अदालत को आश्वस्त किया कि वह भविष्य में कभी भी संबंधित जज से संपर्क नहीं करेगा, न ही उनकी कोर्ट में प्रैक्टिस करेगा। मामले की पहले हुई सुनवाई में अदालत ने वकील के व्यवहार को अनैतिक करार देते हुए उसके मानसिक परीक्षण का आदेश दिया था। अदालत ने कहा था कि आरोपी चार बच्चों का पिता है, लेकिन उसका व्यवहार महिला जज को परेशान करने वाला था। अपने फैसले में अदालत ने कहा है कि भविष्य में इस तरह का व्यवहार करने पर वकील को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2UdC1TL
via IFTTT