Top Story

MP Nikay Chunav News : नगरीय चुनाव पर बीजेपी की नजर, पार्टी ने शुरू की तैयारी

भोपाल कोरोना की वजह से प्रदेश में डेढ़ साल से निकाय और नगरीय चुनाव (MP Nikay Chunav 2021) टल रहे हैं। अप्रैल 2021 में इसे करने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रही थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसे टाल दिया गया है। एमपी में कोरोना (Covid Cases In Madhya Pradesh) के केस फिर से कम हो गए हैं। कई जिलों में जीरो मामले हैं। इसके बाद बीजेपी ने फिर से तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को नगरीय चुनावों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने मंडल अध्यक्षों के साथ वर्चुअली बैठक की है। सूत्रों ने बताया कि मीटिंग कई मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी मंडल अध्यक्षों से बात हुई है। वर्चुअल मीटिंग के दौरान कुछ वीडियो सीरीज भी रिलीज किए गए जो जनजागरूकता के लिए थे। कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान बीजेपी मंडलों में 10 जुलाई तक चलाएगी। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंडल अध्यक्षों से कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों ने अच्छा काम किया है, इसके मैं बधाई देता हूं। हमलोग कोरोना काल में सरकार की तरफ से किए गए कामों को बताने के लिए एक सीरीज चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर वैक्सीनेशन ड्राइव और स्वच्छता अभियान चलाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे कार्यकर्ता और सक्रिय रहेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग को एमपी बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने भी संबोधित किया है। सूत्रों ने बताया कि वीडी शर्मा ने मंडल अध्यक्षों से जिलों में कमियों को दूर करने को लेकर सुझाव मांगा है। शर्मा ने मंडल अध्यक्षों से कहा है कि पार्टी हर स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित करे। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों राहत सामग्री और टेलीमेडिसिन के जरिए दवा भी दें।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3q2hihx
via IFTTT