Top Story

MP गजब है... जबलपुर में चार मृत शिक्षकों को दी गई ऑनलाइन ट्रेनिंग, खुलासे के बाद हड़कंप

एमपी के जबलपुर में शिक्षा विभाग ( News) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला प्रांतीय शिक्षण महाविद्यालय से जुड़ा है, जहां बीएड ट्रेनिंग में चार मृत शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग (Online Bed Training For Dead Teacher) दे दी गई और उनकी हाजिरी भी लगा दी गई। वहीं, इस ट्रेनिंग के दौरान उन मृत शिक्षकों का वेतन पत्र भी तैयार कर लिया गया। खबर सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद महाविद्यालय की तरफ से जांच के लिए कमिटी बना दी गई है जो कि पूरे मामले की जांच करेगी। दरअसल, कोरोना काल में बीएड शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही थी। ऑनलाइन प्रक्षिक्षण प्रांतीय शिक्षण महाविद्यालय में चल रहा था। वहीं, 1 महीने की ट्रेनिंग के दौरान 4 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके बावजूद ऑनलाइन शिक्षण प्रक्षिक्षण में इन चारों मृत शिक्षकों की हाजिरी लगती रही। इतना ही नहीं, इनका वेतन पत्र तक बना दिया गया है। वहीं, जब मामले की जानकारी प्राचार्य आरके स्वर्णकार से ली गई तो इसका पूरा ठीकरा कर्मचारियों पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी, जहां कभी-कभी नेटवर्क या कनेक्शन वीक हो जाने से समस्या आ जाती थी, जिसके कारण चूक हुई होगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रावाई की जाएगी। बहरहाल, इस पूरे मामले में पीसीएम महाविद्यालय के प्राचार्य आरके स्वर्णकार की भूमिका सवालों के घेरे में है। महाविद्यालय में इतनी बड़ी लापरवाही की जानकारी तक उन्हें नहीं थी। मामला उजागर होने के बाद वह दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़कर बचने की कोशिश कर रहे हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3j8DuoN
via IFTTT