Top Story

Rewa News : एडीजे की जान बचाने के लिए रीवा में पहली बार बना ग्रीन कॉरिडोर, दिल्ली किया गया एयरलिफ्ट

रीवा संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) से चोरहटा हवाई पट्टी तक सिंगरौली में पदस्थ एडीजे संजय द्विवेदी (ADJ Sanjay Diwedi) की जान बचाने के लिए 10 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर () बनाया गया है। इस दौरान 10 मिनट तक पूरा शहर रुक गया। एडीजे संजय द्विवेदी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मणिपाल अस्पताल इलाज में इलाज के लिए लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन की चलते एडीजे की तबीयत खराब हुई थी। दरअसल, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बीते डेढ़ माह से इलाजरत सिंगरौली एडीजे संजय द्विवेदी को शुक्रवार को दिल्ली के मणिपाल अस्पताल रेफर किया गया है। इसके लिए रीवा में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। ग्रीन कॉरिडोर के तहत तकरीबन 10 किलोमीटर के एरिया पर 10 मिनट तक के लिए शहर को थाम दिया गया था, जिसके बाद एयरलिफ्ट के माध्यम से एडीजे संजय द्विवेदी को दिल्ली भेजा गया। संजय गांधी अस्पताल में एम माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद जब ए डी जे संजय द्विवेदी की हालत में सुधार नहीं आया तो परिजनों की तरफ से एडीजे को दिल्ली रेफर कराया गया, जिसके लिए बकायदा 10 किलोमीटर के एरिया में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। डॉक्टरों की मानें तो लगभग एक माह से पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के चलते एडीजे संजय द्विवेदी का इलाज किया जा रहा था। परिजनों की मांग पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। ग्रीन कॉरिडोर के दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी, जिससे बीच में किसी भी प्रकार से यातायात बाधित ना हो सके।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vgx3CK
via IFTTT