Top Story

लॉकडाउन में महिला ने छत ही पर उगा दिए सब कुछ, फल, फूल, सब्जी और मसाला...

बैतूल: एमपी के बैतूल (Betul News Update) जिले में एक दंपति ने छत पर बागवानी की है। इनकी बागवानी (Rooftop Farming Video) की चर्चा खूब है। छत पर की गई बागवानी के बारे में सुनने के बाद लोग एक बार जरूर देखने आते हैं। अब छत पर ही लीची, सीताफल, आम, पपीता और अमरूद जैसे फल तैयार हो रहे हैं। इसके साथ ही इन्होंने मसालों में दालचीन, तेजपत्ता और लौंग भी लगाए हैं। जैविक खाद (Organic Farming On Roof) से उपजने वाली सब्जियां भी यहां लहलहा रही है। दरअसल, लॉकडाउन में दिनचर्या की चीजों के अभाव ने लोगों की जीवनशैली बदलकर रख दी है। 

लॉकडाउन हुआ तो सब्जियों से लेकर फलों तक की कमियां खलने लगी और यही जरूरत नए प्रयोगों की वजह बन गया। बैतूल के उदय परिसर इलाके में रहने वाले डॉक्टर प्रमोद मालवीय और उनकी पत्नी अंजलि ने जब घर बनाया तो जगह की कमी ने उनके बागीचे के हसरत को मायूसी में बदल दिया, लेकिन अंजलि ने मायूसी को दरकिनार कर इसकी नई सूरत निकाल ली। उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे फ्लोर वाले मकान की छत को ही बगीचे में तब्दील कर दिया। 

अंजली ने पहले छत की वाटर प्रूफिंग करवाई और उस पर मिट्टी भरकर पेड़ लगाना शुरू कर दिया। इस छत पर उन्होंने गन्ने से लेकर शकरकंद तक कि बुआई कर दी तो वही छोटे-छोटे टांके बनाकर उनमें कमल खिला दिए। इन टैंकों में मच्छर खाने वाली छोटी गंबूसिया मछलियां भी पाल ली। हर दिन बाग को संवारने के लिए अंजलि दो से तीन घंटे तक मेहनत करती हैं। तीसरे माले की छत पर सौ से ज्यादा फल, मसालों, सब्जियों और भाजी की क्यारियां तैयार कर डाली है। इनके बीच इतनी ही वैरायटी के फल और फूल भी उपजा डाले है। उन्हें गिलकी, टमाटर, मिर्च, लौकी और बैगन लाने बाजार का रुख नहीं करना पड़ता है। 

इसी तरह से मसालों के लिए भी बजार के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं क्योंकि सबकुछ छत पर बने उनके बगीचे में लगा हुआ है। खास बात यह है कि इस बगीचे में ऑक्सिजन लेवल बढ़ाने के लिए जलीय पौधे भी कुंड बनाकर उगाए जा रहे हैं। घर की छत पर गॉर्डन पनपने से घर के अंदर का तापमान पांच से छह डिग्री तक कम हो गया है। वहीं, पक्षियों की आवाजाही भी इस बगिया की वजह से शुरू हो गई है। जिससे घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3cNkB78
via IFTTT