Top Story

Seoni News: ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट, 2 मिनट के अंदर 6 लाख के जेवर लेकर फरार हुए लुटेरे

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में अनलॉक होते ही अपराधों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। चोरी-डकैती की घटनाओं में अचानक ही तेजी आ गई है। बुधवार को सिवनी के लखनादौन में दिनदहाड़े एक जूलरी शोरूम में लूट हो गई। अपराधी दुकानदार की आंखों के सामने ही करीब छह लाख के जेवर चुरा कर फरार हो गए। लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। लूट की घटना लखनादौन के मुख्य बाजार में सोनी जूलर्स में हुई। 

दो युवक मोटरसाइकिल से आते हैं। उनमें से एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में जाता है। सेल्समैन उसे कई तरह के हार दिखाता है। ग्राहक बने लुटेरे को उनमें से कोई हार पसंद नहीं आता। वह सेल्समैन से और गहने दिखाने को कहता है। सेल्समैन उन हारों को वहीं छोड़ और गहने लाने के लिए पीछे मुड़ता है। ठीक उसी समय अपराधी वहां रखे हार लेकर भाग जाता है।दुकान में अंदर घुसने और हार लेकर भागने में उसे कुल 2 मिनट का समय लगता है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुकानदार उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाता है। लुटेरा तेजी से भागते हुए बाहर निकलता है, जहां उसका साथी मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा होता है। दुकानदार के पहुंचने से पहले ही दोनों वहां से फरार हो जाते हैं। 

सीसीटीवी में यह पूरी घटना स्पष्ट दिख रही है। दुकान के बाहर लुटेरों के पहुंचने से लेकर हार लेकर भागने के बीच उनकी हर गतिविधि सीसीटीवी में है, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा। उन्हें चेहरे पर मास्क लगा रखा है। लखनादौन पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2SE6bza
via IFTTT