Shajapur Unlock News: अनलॉक के पहले दिन ही सामने आई डराने वाली तस्वीर, उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां

शाजापुर मंगलवार को मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन पहले ही दिन डराने वाली तस्वीर भी सामने आ गई। शाजापुर में सोयाबीन बीज के लिए शासकीय बीज केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। किसान भी पूरी व्यवस्था से नाखुश दिखे, क्योंकि एक तो उन्हें जरूरत से काफी कम बीज मिल पाया और बीज केंद्र पर हर ओर अव्यवस्था का माहौल था। सोयाबीन का बीज लेने के लिए किसान सुबह 6 बजे से ही हाईवे पर स्थित बीज केंद्र वेयरहाउस पर बड़ी संख्या में कतार लगाकर खड़े हो गए। लेकिन बीज केंद्र के क्रमचारी 12 बजे आए और इसके बाद वितरण का काम शुरू हो पाया। किसानों को लंबी-लंबी कतारों में धूप में कई घंटे खड़ा रहना पड़ा। उसके बाद उन्हें एक पावती पर महज 60 किलो सोयाबीन बीज ही मिल पाया जबकि किसानों की मांग इससे कहीं ज्यादा थी। बीज केंद्र पर किसानों के लिए न तो छाया की व्यवस्था थी, ना पीने के पानी की। इससे किसान बेहद आक्रोशित दिखाई दिए। किसानों ने बीज केंद्र के कर्मचारियों पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। किसानों की बढ़ती भीड़ और आक्रोश देख पुलिस जवानों को व्यवस्था संभालना पड़ी। बीज केंद्र के कर्मचारियों का कहना था कि बीज के लिए किसानों की भीड़ जमा न हो, इसलिए सोसायटी में भी सोयाबीन का बीज पहुंचाया गया है। इसके बाद भी किसानों का हुजूम यहां आ गया जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। इसी के चलते यह हालात पैदा हुए हैं। कर्मचारी ने यह भी बताया कि बीज की जितनी मात्रा उपलब्ध है, उसी आधार पर किसानों को दिया जा रहा है। कारण चाहे जो भी, लेकिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं। भीड़ में कई किसान बिना मास्क पहने नजर आए। अगर प्रशासनिक लापरवाही का आलम यही रहा तो कोरोना मुक्त हो रहे शाजापुर के फिर से इसकी गिरफ्त में आने का खतरा हो सकता है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wUANuR
via IFTTT