टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल की मची लूट, सड़क पर तड़पता रहा घायल क्लीनर

श्योपुर: Sheopur News बुधवार को ग्वालियर की ओर से श्योपुर आ रहा एक पेट्रोल का टैंकर पोहरी के आगे छर्च थाना क्षेत्र में कुडी मोड़ पर पलट गया। तेज रफ्तार टैंकर जैसे ही मोड़ पर पहुंचा तो गति अधिक होने के कारण पलट गया। दुर्घटना में टैंकर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोग और राहगीर क्लीनर की चिंता किए बगैर पेट्रोल लूटने में लगे रहे। टैंकर ग्वालियर डिपो से श्योपुर जा रहा था। उसके पलटने के बाद पेट्रोल सड़क पर फैल रहा था, जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका थी।
इसके बावजूद आते-जाते राहगीर और आस-पड़ोस के लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बोतल, कैन, मर्तबान और पालीथिनों में पेट्रोल भर कर ले जाते दिखे। टैंकर के पलटने के बाद जैसे ही लोगों ने देखा कि यह पेट्रोल से भरा हुआ है तो वहां पर लूट मच गई। अपनी जान की परवाह किए बिना जिसके हाथ में जो लगा उसमें पेट्रोल भरने में जुट गया। रास्ते से निकलने वाले राहगीर भी वहां रुक गए और आसपास बोतल तलाश कर वहीं अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डालने लगे।
हादसे में घायल हुआ ट्रक का क्लीनर वहीं सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद करने आगे नहीं आया। टैंकर के ड्राइवर को अधिक चोट नहीं आई थी और वह लोगों समझाने की कोशिश भी करता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। करीब एक घंटे बाद सेसईपुरा थाना और छर्च थाना पुलिस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के आने के बाद ही पेट्रोल लूट रहे लोगों की भीड़ भी वहां से हटी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vBQZzU
via IFTTT