Top Story

महिला SI के सामने तीन हजार में बिक गया कॉन्स्टेबल, पैसे लेते ही कहा- खूब शराब बनाओ, कलेक्टर ने दोनों को नापा

सिंगरौली एमपी में सरकारी दावों से इतर भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं। सिंगरौली जिले (Singrauli Bribe Video News) में एक्साइज सब इंस्पेक्टर के सामने कॉन्स्टेबल का तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल (Bribe Video Viral) है। रिश्वत लेने के बाद आबकारी विभाग का कॉन्स्टेबल उसे शराब बनाने की छूट (Permission To Illegal Liquor Factory) दे रहा है। वहीं, दूर से किसी ने उसका वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। सिंगरौली जिला कलेक्टर (Singrauli ) राजीव रंजन मीणा ने आबकारी अधिकारी सिंगरौली के अनुशंसा पर आरक्षक को निलंबित कर दिया है जबकि महिला अबकारी सब इंस्पेक्टर को ऑफिस में अटैच कर दिया है। आरोपी आरक्षक का बड़ा भाई आरएल साहू एडीओ सहायक आबकारी अधिकारी सिंगरौली के पद पर पिछले कई वर्षों से पदस्थ है, जिसके संरक्षण में आरोपी आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू कई वर्षों से वसूली करने में जुटा था। घर के बच्चों से लिए रिश्वत दरअसल, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। वायरल वीडियो में रिश्वत देने वाली लड़की साफ तौर से कह रही है कि अभी घर में कोई नहीं है। मेरे पास केवल ₹3000 हजार रुपए हैं। आबकारी उप निरीक्षक नीलम मार्को, आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू को देने का इशारा करती है। इसके बाद आबकारी आरक्षक पैसा लेकर नाबालिग बच्चे को और देसी शराब बनाने की बोल कर आगे निकल जाता है। गौरतलब है कि मामला मीडिया में आने के बाद कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, सहायक उपनिरीक्षक नीलम मार्को सिंगरौली ऑफिस में अटैच कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नियुक्त किया गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3iG8psi
via IFTTT