Tikamgarh News: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका, शादियों के मौसम में घर-घर जाकर कार्ड बांट रहे एसडीएम

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह नहीं है। वैक्सीनेशन के लिए गई टीमों के साथ ग्रामीण इलाकों में मारपीट की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बल्देवगढ़ के एसडीएम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए अजीब तरीका अपनाया है। शादियों के मौसम में एसडीएम घर-घर जाकर कार्ड बांट रहे हैं। एसडीएम संजय कुमार जैन जो कार्ड बांट रहे हैं, उसमें आमंत्रण तो है, लेकिन वह किसी की शादी का कार्ड नहीं है। यह दरअसल कोरोना वैक्सीन के लिए आमंत्रण का कार्ड है। एसडीएम शादी की तरह कार्ड लेकर घर-घर जाते हैं और उनसे वैक्सीन लगवाने के लिए मिन्नतें करते हैं। सुबह हो या शाम, एसडीएम अपने अमले के साथ निकल पड़ते हैं। दरवाजे पर कुंडी खटखटाते हैं और ससम्मान वह कार्ड देते हैं। वे लोगों से कहते हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन अनिवार्य है। वे परिवार के लोगों से भी वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हैं। एसडीएम जैन बताते हैं कि शादियों के सीजन को ध्यान में रखकर उन्होंने 2 हजार से ज्यादा कार्ड छपवाए हैं। पिछले 1 सप्ताह के दौरान वह कार्ड लेकर के करीब 1000 परिवारों के पास पहुंचे हैं। कार्ड में उन्होंने अपील की है कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं। वे कहते हैं कि डब्ल्यूएचओ की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर का प्रकोप मासूमों पर तक ना पहुंचे, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uYxZLW
via IFTTT