Tikamgarh News: डीजे की आवाज कम करने को कहा तो दबंगों ने गरीब परिवार की कर दी पिटाई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक गरीब परिवार गांव के दबंगों के कहर का शिकार हो गया। डीजे की आवाज कम करने के लिए कहने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की जिसमें 6 लोग घायल हो गए, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित परिवार गृह मंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन पुलिस पर इसका भी असर नहीं पड़ा। टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बड़ागांव के अंतर्गत आने वाले ककरवाहा गांव में 10 जून की रात राजेंद्र विश्वकर्मा ने मोहल्ले में बज रहे डीजे की आवाज कम करने का आग्रह किया तो उसकी मुश्किलें शुरू हो गईं। गांव के दबंग इससे नाराज हो गए और राजेंद्र के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में उसके परिवार के 6 लोगों को गंभीर चोटें आईं। राजेंद्र ने मामले की शिकायत बड़ागांव थाने में की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उल्टे राजेंद्र के परिवार के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला बना दिया है। पुलिस के रवैये से परेशान पीड़ित परिवार भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला और न्याय की गुहार लगाई। गृहमंत्री ने टीकमगढ़ के एसपी प्रशांत खरे को फोन कर कार्रवाई करने के आदेश दिए, लेकिन इसका भी असर नहीं पड़ा। शुक्रवार दोपहर को पीड़ित परिवार जब एसपी कार्यालय पहुंचा तो उन्हें भगा दिया गया। पीड़ित परिवार काफी देकृर तक एसपी ऑफिस के बाहर बैठा रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बड़ागांव पुलिस थाने के टीआई आरपी चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vGqEkc
via IFTTT