Tikamgarh News : पिटाई के बाद दबंगों ने जलाया दलित का घर, छह जख्मी, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

टीकगमढ़ एमपी में दलितों के साथ मारपीट के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। टीकमगढ़ जिले में दबंगों ने दलितों के साथ की मारपीट की है। साथ ही उनका घर जला दिया है। घायल लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस आरोपियों पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो टीकमगढ़ जिले के गांव गणेशपुरा का है। सोमवार की सुबह पहले दबंगों ने दलित परिवारों के साथ छुआछूत को लेकर मारपीट की। इसके बाद सोमवार की रात घर में घुस कर हमला कर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो घर जला दिया। मारपीट की घटना के बारे में दलित बंशकार समाज के लोगों ने बल्देवगढ़ थाने को जानकारी दी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। छह लोग गंभीर रूप से घायल पीड़ित परिवार ने बताया कि सोमवार की रात दबंगों दलितों के घर में घुसकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया है। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया है। पीड़ित शिक्षक सुजान बंशकार ने कहा कि मैं कोरोना ड्यूटी के लिए जा रहा था, रास्ते पर गांव के दबंग लोग बैठे थे, मैंने उनसे हटने के लिए कहा जिसे लेकर विवाद हो गया। उसके बाद वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। शिक्षक सुजान बंशकार ने कहा कि इस संबंध में तुरंत सूचना बल्देवगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की और रात में उन लोगों ने घर जला दिया। वहीं, टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त और प्रभारी पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल चौरसिया ने कहा कि पहले बंशकार समाज के लोगों ने एक यादव युवक की पिटाई की थी, जिसे लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद शाम को बंशकार समाज के लोगों ने मारपीट और घर में आग लगाने का आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2TcyhkM
via IFTTT