Top Story

अगले चार दिनों तक मध्यप्रदेश में होने वाली है भारी बारिश, जानें कब तक पहुंचेगा मॉनसून

भोपाल: मंगलवार की शाम से एमपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शाम से ही राजधानी भोपाल में तेज हवा के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। बारिश और तेज हवा की वजह से देर रात भोपाल के कई कॉलोनियों में बत्ती गुल रही है। बुधवार की सुबह भी भोपाल में झमाझम बारिश हुई है। ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी उठ आए हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में प्री मॉनसून बारिश ऐसे अगले दो दिनों तक होती रहेगी। भोपाल में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 39.5 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, सबसे अधिकतम तापमान ग्वालियर में रेकॉर्ड किया गया है। ग्वालियर में मंगलवार को तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भोपाल में आज भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होते रहेगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। तेज हवाओं की वजह तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसमें होशंगाबाद, भोपाल और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिले हैं। इसके अलावे बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर और शाजापुर में भी बारिश हो सकती है। वहीं, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक ने अनुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून महीने के मध्य तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में जल्दी आगे बढ़ सकता है। 

13 से 15 जून 2021 तक मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकांश स्थानों से अनेक स्थानों पर वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी की संभावना है। उन्होंने कहा है कि आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा, आकाशीय बिजली, भारी वर्षा और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी, तेज हवाए (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुँचने की गति) और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा/भारी के साथ आकाशीय बिजली की संभावना है। 

09 जून, 2021 के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा/भारी की संभावना है। 10 जून, 2021 को पूर्वी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। वर्षा के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी, तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुँचने की गति) एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं कहीं वर्षा की संभावना है। 11 और 12 जून, 2021 के दौरान मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी, तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3isX0fy
via IFTTT