Vaccine Record News : एमपी में एक दिन में लगा 17 लाख लोगों को टीका, मंगलवार को यूपी ने मारी बाजी

भोपाल वैक्सीन महाअभियान (MP Vaccine Mahaabhiyan) के दौरान एमपी में 21 जून को 16 लाख 95 हजार लोगों को टीका लगा है। वहीं, कर्नाटक में 11,21,648 लोगों को टीका लगा है। वैक्सीनेशन में मंगलवार को यूपी टॉप पर रहा है। एमपी ने स्टॉक का ज्यादा हिस्सा 21 जून को इस्तेमाल किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश में 20 जून को सिर्फ 692 टीके लगाए गए थे। टॉप फाइव राज्यों में हरियाणा ने भी रेकॉर्ड बनाया है। हरियाणा में सोमवार को 4,96,598 लोगों को टीका लगवाया गया था। 22 जून को सभी राज्यों में टीकाकरण के आंकड़े गिर गए हैं। एमपी में 22 जून को 4,825 लोगों को टीका लगा है। वहीं, यूपी में 22 जून को 7,96,458 लोगों को टीका लगा है। हरियाणा में 75,894 लोगों को टीका लगा है। 21 जून को रेकॉर्ड बनाने वाले एमपी में मंगलवार को 0.3 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ है। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया था कि मंगलवार को टीकाकरण नहीं होगा। इसी वजह से ग्राफ में गिरावट आया है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि वैक्सीन महाअभियान के दौरान एमपी ने अपने स्टॉक का यूज कर लिया है। वहीं, सोमवार को टॉप फाइव में रहने वाले हरियाणा में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। हरियाणा में मंगलवार को 76,000 लोगों को टीका लगा है। वहीं, सोमवार को यूपी पूरे देश में तीसरे नंबर पर था। मंगलवार को भी यूपी में करीब आठ लाख लोगों को टीका लगा है। रविवार को छोड़ दें तो यूपी में चार दिनों से हर दिन 4 लाख से ज्यादा टीका लग रहे थे। एमपी की तरह ही कर्नाटक में मंगलवार के आंकड़े में गिरावट देखने को मिली है। यहां 65 फीसदी की गिरवट दर्ज की गई है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा था कि आज टीकाकरण नहीं होगा। वैक्सीन की कमी पर जब सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gYjwKK
via IFTTT