मंगूभाई पटेल ने एमपी के 19वें राज्यपाल बने, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

भोपाल राजभवन में राज्यपाल (MP Governor Oath News) के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। छगनभाई मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel Oath News) ने आज साढ़े ग्यारह बजे राजभवन में एमपी के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। उन्हें एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। मंगूभाई पटेल ने प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जगल ली है। राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद आनंदीबेन पटेल के पास ही एमपी का प्रभार था। मंगूभाई पटेल की बुधवार की रात एमपी पहुंचे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया है। उसके बाद सीधे राजभवन चले गए थे। आज उन्होंने एमपी के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल का जन्म एक जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ है। नवसारी से वह पांच बार विधायक भी रहे हैं। इसके साथ ही 2013 में गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रहे हैं। मंगूभाई पटेल आदिवासी समुदाय से आते हैं। गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री भी रहे हैं। नौवीं कक्षा तक पढ़े छगनभाई मंगूभाई पटेल का जन्म 1944 में हुआ था। 77 वर्षीय पटेल गुजरात के नवसारी से बार विधायक रह चुके हैं। वे पहली बार 1990 में गुजरात विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। इसके बाद 1995, 1998, 2002 और 2007 में भी विधायक बने।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wnP5TZ
via IFTTT