Top Story

लगातार 20 दिन से डेली संक्रमण दर 3% से कम, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,506 नये मामले; 895 और मरीजों की मौत

नई दिल्ली देश में एक दिन में 41,506 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,37,222 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 895 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हो गई है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 % आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 915 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 18,43,500 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 37.6 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन देश मेंअब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 43,08,85,470 हो गयी है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है। लगातार 20वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.32 प्रतिशत रह गयी है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 2,99,75,064 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 37.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। 23 जून को मरने वालों की संख्या 3 करोड़ के पार देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत कोविड-19 से मरने वाले 895 नये मरीजों में से सर्वाधिक 494 महाराष्ट्र से और 109 केरल से हैं। देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,08,040 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 1,25,528 मरीज महाराष्ट्र के, कर्नाटक के 35,779, तमिलनाडु के 33,371, दिल्ली के 25,012, उत्तर प्रदेश के 22,693, पश्चिम बंगाल के 17,903 और पंजाब के 16,177 मरीज शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।


from https://ift.tt/3xy4J0h https://ift.tt/2EvLuLS