Top Story

कोरोना से एक दिन में मौतें अचानक बढ़कर 2,020, जानिए आखिर ऐसा हुआ क्यों

नई दिल्ली देश में कोविड-19 महामारी से मरने वालों की तादाद पिछले 24 घंटे में करीब तिगुनी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में 2020 मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,10,784 हो गई। हालांकि, इसमें मध्य प्रदेश के संशोधित आंकड़े की बड़ी हिस्सेदारी है। ध्यान रहे कि हैदराबाद के एक एक्सपर्ट कह चुके हैं कि आ चुकी है। उत्तर पूर्वी राज्यों के 63 जिलों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग भी की है। एमपी का आंकड़ा बदलने का असर बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़े में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़ों का नए सिरे से मिलान करने के बाद दैनिक मृतक संख्या में यह उछाल दर्ज किया गया है। सोमवार को जारी आंकड़े में मध्य प्रदेश में 1,481 मौतों का जिक्र है। वहीं, देश में 118 दिन बाद संक्रमण के सबसे कम 31,443 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,05,819 हो गई। महाराष्ट्र, केरल में ज्यादा मौतें देश के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में ही कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंचा है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 मामले आए जबकि 146 मरीजों की मौत हो गई जबकि केरल में 7,798 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 100 और मरीजों की मौत हो गई। उसके बाद सबसे ज्यादा 63 मौतें ओडिशा में हुई हैं। हैदराबाद के जाने-माने भौतिक विज्ञानी डॉ. विपिन श्रीवास्‍तव ने कहा है कि देश में 4 जुलाई को ही कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है। वो पिछले 15 महीनों से संक्रमण के आंकड़ों और डेथ रेट (मृत्‍यु दर) का विश्‍लेषण करते रहे हैं। 4 लाख से ज्यादा मरीज अब भी भर्ती केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,31,315 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 43,40,58,138 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,40,325 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है। यह पिछले 22 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.28 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,00,63,720 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 38.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में ऐसे बढ़े कोरोना के मामले देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, 4 मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।


from https://ift.tt/36unR3H https://ift.tt/2EvLuLS