Top Story

छिंदवाड़ा में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़, 250 लोगों को टीका लगाया जाना था, पहुंच गए चार गुना से ज्यादा

छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा में गुरुवार को टीकाकरण महाअभियान के दौरान भगदड़ मच गई। जिले के लोधीखेड़ा में 250 लोगों को टीका लगाया जाना था, लेकिन एक हजार से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। लोगों की भीड़ देख प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर का शटर बंद कर दिया। लेकिन लोग नहीं माने। वे शटर खोलकर वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर घुस गए। इसके बाद सेंटर पर भागभाग की हालत पैदा हो गई। इस दौरान सेंटर पर कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था। मामला छिंदवाड़ा में सौसर के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन का है। प्रदेश के दूसरे हिस्सों की तरह यहां भी 1 से 3 जुलाई तक टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। महाअभियान के पहले दिन ही यहां टीके कम पड़ गए और लोग ज्यादा आ गए। इसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई। लोधीखेड़ा के सामुदायिक भवन में 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वहां करीब एक हजार लोग पहुंच गए। इतनी भीड़ देखकर प्रशासन ने सामुदायिक भवन का शटर बंद कर दिया, ताकि और लोग वहां ना पहुंच जाएं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। बड़ी संख्या में लोग शटर खोलकर वैक्सीन लगवाने के लिए सामुदायिक भवन के अंदर घुस गए। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। घटना के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते सेंटर के अंदर घुस रहे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। मौके पर किसी तरह के सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं थे। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hsebeZ
via IFTTT