Top Story

रिवरफ्रंट घोटालाः कांग्रेस नेता के घर सीबीआई की छापेमारी, 4 घंटे तक चली पूछताछ

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में सोमवार को सीबीआई की टीम ने 40 जगहों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की टीम की 4 सदस्यीय टीम ने बुलंदशहर में कॉन्ट्रैक्टर और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य आवास पर छापेमारी की। कॉन्ट्रैक्टर से भी घंटों पूछताछ की और जरुरी कागजात भी टीम साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर निवासी राकेश भाटी का कांट्रैक्ट था। सीबीआई टीम ने मौके से गोमती रिवर फ्रंट घोटाले के मामले में कांट्रेक्ट से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। साथ ही डॉक्यूमेंट्स भी ले गई है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने घर के कोने-कोने को भी खंगाला है। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हर बिंदु पर पूछताछ भी की। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी ने सीबीआई अफसरों से बात करने की कोशिश की लेकिन अफसरों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कॉन्ट्रैक्टर और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य राकेश भाटी ने सीबीआई की छापेमारी को विपक्ष की सियासत करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का अंदेशा पहले से ही था। गोमती रिवर फ्रंट में उनकी फर्म ने ईमानदारी से काम किया है। सीबीआई को भी मौके से कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई करा रही है।


from https://ift.tt/3wl54C4 https://ift.tt/2EvLuLS