Top Story

6 years of Digital India: उज्जैन की डिजिटल नाजमीन से पीएम मोदी की बातचीत, फल विक्रेता ने प्रधानमंत्री को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिखाया

उज्जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उज्जैन की फल विक्रेता महिला नाजमीन से बात की। डिजिटल इंडिया के छह वर्ष पूरे होने के अवसर पर दीक्षा स्कीम के लाभार्थियों से पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। उनमें नाजमीन भी शामिल हैं। बातचीत के दौरान पीएम ने उन्हें डिजिटल ट्रांजेक्शन से होने वाले फायदों के बारे में पूछा। नाजमीन ने पीएम को बातचीत के दौरान ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके भी दिखाया। 41 साल की नाजमीन से मोदी ने पूछा कि वह डिजिटल पेमेंट लेती हैं या नगद। इस पर नाजमीन ने बताया कि वो कैश और डिजिटल दोनों तरह से पेमेंट लेती हैं, लेकिन कस्टमर से डिजिटल भुगतान का आग्रह करती हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने नाजमीन से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा तो उन्होंने एक फल व्यापारी को मोबाइल से भुगतान करके दिखाया। बीकॉम पास नाजमीन के पति कार मैकेनिक हैं। लॉकडाउन में पति का काम बंद हुआ तो उन्होंने ठेले पर फल बेचना शुरू किया। उन्होंने शहरी आजीविका मिशन के तहत लोन लेकर अपना कारोबार बढ़ाया। नाजमीन उज्जैन के नई इंदिरा नगर में रहती हैं। उनके तीन बच्चे हैं। जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। वे डिजिटल नाजमीन के नाम से मशहूर हैं क्योंकि वे हर ट्रांजेक्शन ऑनलाइन माध्यम से करती हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3Ahv98m
via IFTTT