Top Story

मोदी अब अच्छे लग रहे हैं, दाढ़ी बढ़ा ली है... कमलनाथ का तंज

भोपाल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ () अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने आज पीएम मोदी को लेकर तंज कसा है। कमलनाथ से भोपाल में पत्रकारों ने बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पीएम मोदी (Kamalnath On PM Modi) पर तंज कसते हुए कहा है कि वह दाढ़ी बढ़ाकर अच्छे लग रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि आज महंगाई की कोई सीमा नहीं है। मोदी जी कितने लंबे-लंबे भाषण देते थे। 2013-2014 के उनके भाषण ,घोषणाएं, स्लोगन देख लीजिए, जो उन्होंने दिए थे , स्टैंडअप इंडिया ,डिजिटल इंडिया आज कहां है, किधर है? पर अब अच्छे लग रहे हैं, दाढ़ी बढ़ा ली है। दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ आज एमपी ने नवनियुक्त राज्यपाल छगनभाई मंगूभाई पटेल से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लोग एमपी में आज सुरक्षित नहीं हैं, मैंने राज्यपाल को इससे अवगत कराया है। कितनी घटनाएं हुई हैं, प्रदेश में , जितनी देश के इतिहास में नहीं हुई ? आपको ट्राइबल क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है। आपने समाजसेवा का कार्य किया है। कमलनाथ ने कहा कि मैंने राज्यपाल जी को अवगत कराया है कि प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में SC-ST वर्ग के लोग हैं, जितने देश में कहीं नहीं है। ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर हमने कदम उठाया था, हमने जो नीति बनाई थी, उसे शिवराज सरकार सरकार लागू करे। यह बातें आज छुपी नहीं है, आज जनता गवाह है कि प्रदेश कहां है और कहां जा रहा है ? वहीं, 2023 में सरकार बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। मध्यप्रदेश की जनता सबसे पहले सच्चाई का साथ देगी। बीजेपी ने दिया जवाब वहीं, बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कमलनाथ के सरकार बनाने वाले दावे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अंकल कमलनाथ दिवा स्वपन पुन प्रारंभ 2023 में सरकार। सर, पहले घर के झगड़े तो निपटा लीजिए। वैसे होशियार भी रहिएगा चच्चा टीम आपको भी निपटाने में जुटी है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3e0eywr
via IFTTT