Top Story

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दलाली की दुकान बंद करा दी... कांग्रेसियों के ताने पर मंत्री का जवाब

भोपाल नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में (Jyotiraditya Scindia Takes Charge) ने आज से काम संभाल लिया है। वहीं, सिंधिया के मंत्रालय पर कांग्रेस के लोग ताना मार रहे थे कि बिके हुए लोगों को बिका हुआ मंत्रालय मिला है। इसे लेकर एमपी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग (BJP Leader Vishwas Sarang) ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दलाली की दुकान बंद करा दी है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है। विश्वास सारंग ने कहा कि उन्होंने उन मुद्दों पर कांग्रेस छोड़ी, जिसके लिए किसी को भी कांग्रेस में नहीं रहना चाहिए। उपक्रम को बेचने का काम कांग्रेस सरकार में होता था। गौरतलब है कि शपथ लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। इस मौके पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल चुके हैं। सिंधिया ने कहा है कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा। नरेंद्र सिंह तोमर बधाई देने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देने पहुंचे। दोनों ग्वालियर-चंबल से ही आते हैं। कई बार दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें भी आते रहती हैं। ऐसे में दोनों की तस्वीर को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2VrsJUT
via IFTTT