राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार... तीन केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर शिवराज ने क्या मांगा
भोपाल एमपी के सीएम (CM Shivraj Singh Chauhan Delhi Tour) दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचते ही सीएम शिवराज ने रविवार की रात केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मंत्री बनने की बधाई दी और मिठाई खिलाई है। इसके बाद सीएम शिवराज ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है। सोमवार की सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले हैं। सभी मंत्रियों से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के लिए कुछ न कुछ मांगा है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के तहत तीन पेंशन योजनाओं में विसंगत्तियों की वजह राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार आ रहा है। इसमें इंदिरा गाधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा, नि:शक्त पेंशन योजना में भारत सरकार की तरफ से जनगणना वर्ष 2001 को आधार बनाकर प्रदेश हेतु 22.05 लाख हितग्राहियों की संख्या का स्टेट कैप निर्धारित किया गया है। इस स्टेट कैप के अतिरिक्त 11.38 लाख पात्र हितग्राहियों पर 66.78 करोड़ प्रतिमाह राज्य शासन पर अतिरिक्त वित्तीय भार आ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय अनुदान प्रस्तावों की स्वीकृतियां और उक्त तीनों पेंशन योजनाओं में निर्धारित स्टेट कैप को रिवाइज कराए जाने का अनुरोध किया है। इसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर से शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है। जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर बनाने की मांग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डिफेंस क्लस्टर बनने से रोजगार और निवेश के नए अवसर उपलब्ध होंगे। सीएम ने कहा कि डिफेंस क्लस्टर बनने से जबलपुर में पहले से मौजूद चार आयुध फैक्ट्रियां और इटारसी की एक आयुध फैक्ट्री में बनने वाले रक्षा सामानों में पहले की अपेक्षा बढ़ोतरी होगी। साथ ही महाकौशल क्षेत्र में उपस्थित एमएसएमई सेक्टर और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा। डुमना एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती एयरपोर्ट करने की मांग की है। इसके साथ ही इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, ग्वालियर में नए एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव और इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही सीएम ने उड़ान योजना के अंतर्गत रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर में फ्लाइट्स देकर एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर चर्चा की है। साथ ही ग्वालियर-इंदौर में कार्गो हब और कार्गो कॉम्पलेक्स बनाने पर चर्चा की है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kg9J5U
via IFTTT